टाउन यूनाइटेड फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2024,25 का 12 जनवरी 2025 को होगा फाइनल मैच एवं समापन समारोह
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरिया बैकुंठपुर के अधीनस्थ ग्राम भखार हाई स्कूल ग्राउंड में टाउन यूनाइटेड फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन समिति द्वारा 24 दिसंबर 2024 को पहला फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजित किया गया । जिसमें पहला मैच टाउन यूनाइटेड एफ सी कमेटी टीम और खरवत के मध्य खेला गया ।
टाउन यूनाइटेड के टीम ने प्रथम जीत दर्ज किया था और इस प्रतियोगिता मे कुल 32 टीम भाग ली थी जिसमें प्रथम सेमी फाइनल मैच विगत 9 जनवरी 2025 को फॉरेस्ट कोरिया टीम और ब्राउल जिला सूरजपुर टीम के मध्य खेला गया जिसमें प्लांटी में फॉरेस्ट कोरिया के टीम ने एक गोल से विजयी होकर अपनी जीत दर्ज कर फ़ाइल मैच में अपना स्थान बना लिया है इसके बाद रजौली और आमापारा के बीच दूसरा सेमी फाइनल मैच खेला गया इन दोनों टीम ने काफी अच्छा खेल की प्रदर्शन दिखाते हुए प्लांटी में एक गोल से विजयी होकर रजौली टीम ने फाइनल मैच के लिए प्रवेश कर गई है ।यह दोनों टीम फॉरेस्ट करियाटा और रजौली टीम के बीच टाउन यूनाइटेड फुटबॉल कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच 12 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे रजौली और फॉरेस्ट कोरिया के मध्य खेला जाना है ।
आयोजन समिति द्वारा प्रथम विजेता को 25000 पच्चीस हजार रुपए नगद एवं फुटबॉल कप का ईनाम दिया जाना है और उप विजेता को 20000 बीस हजार रुपए नगद एवं फुटबॉल कप देकर आयोजन समिति द्वारा इस दोनों टीम को सम्मानित करेगी इस फाइनल फुटबाल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि श्री भैयालाल राजवाड़े बैकुंठपुर विधायक रहेंगे
विशिष्ट अतिथि श्री वेदांती तिवारी उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया रहेंगे साथ में अतिथि के रूप में श्री शैलेश शिवहरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष , श्री रेवा यादव विधायक प्रतिनिधि बैकुंठपुर श्री धीरेंद्र साहू पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कूड़ेली श्री संजय चिकनजुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंडली । तथा कई अतिथि जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे इस फाइनल मैच तथा समापन समारोह का अध्यक्षता करेंगे श्री मोहित राम पैकरा पूर्व सरपंच आमापारा एवं बड़गांव पतरापाली खूटरा पारा कंचनपुर बरपारा चारपारा झरना पारा के सरपंच और साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम करमा शैला नृत्य के साथ यह फुटबॉल टूर्नामेंट को भव्य रूप से खेल की आनंद लेते हुए प्रथम विजेता और उप विजेता को ईनाम देकर सम्मानित कर फुटबॉल प्रतियोगिता को समापन करेंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space