गणेश चतुर्थी में गणेश प्रतिमा स्थापित कर 10दिन पूजा अर्चना कर: अनंत चतुर्दशी दिन भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया उत्साह के साथ बप्पा को दी गई विदाई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विशाल सिंह का रिपोर्ट / विशेष संवाददाता
छत्तीसगढ़ /सुरजपुर सुरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैया थान में गणेश चतुर्थी गणेश जी का प्रतिमा स्थापित कर 10 दिनो तक सभी भक्तो ने पूजा अर्चना किए और हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश भगवान का प्रतिमा का विसर्जन कर नदी में जल प्रवाहित किए।
:पूरे भैयाथान सहित ग्रामीण इलाकों में भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाए और भगवान गणपति को विदाई दी. गणेश भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.जनपद पंचायत भैयाथान के सभी ग्राम वासियों द्वारा धूमधाम से गणेश पूजा विसर्जन में शामिल होकर विसर्जन किया गया श्री गणेश समिति भैयाथान के ऋषभ गोयल ,शिवम सिंह ,विक्की तिवारी ,अजय यादव, एवं सभी सदस्य गण उपस्थित थे
गणेश विसर्जन पर इस साल डीजे साउण्ड बजाने को लेकर भी आयोजकों और डीजे संचालकों के बीच संशय बना हुआ था, हालांकि विर्सजन के दौरान आयोजकों के द्वारा तय डेसिबल आवाज में ही डीजे बजाया गया. डीजे की धुन पर श्रद्धालु और भक्त थिरकते हुए नजर आए.।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space