पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन अवसर पर भैयाथान जामा मस्जिद में जुलूस निकालकर भारत में अमन शांति का संदेश दिया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विशाल सिंह का रिपोर्ट
सुरजपुर/भैयाथान पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जामा मस्जिद भैयाथान में जुलूस निकालकर भारत देश में अमन शांति का संदेश दिया गया।
आज दिनो दिन सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जामा मस्जिद से जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए जुलूस भैयाथान के जामा मस्जिद में पहुंचा जहां मिला शरीफ का प्रोग्राम रखा गया था साथ में लंगर खानीका भी अंजुमन कमेटी के द्वारा इंतजाम किया गया था सभी मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में मिलकर पैगंबर हजरत मोहम्मद के पैदाइश पर नात शरीफ में झुमते नजर आए वही कमेटी के मेंबर सदर नूर आलम अंसारी नायब सदर सलीम खान गौसुल नजीर खान खैरुल वारा दिलशाद खान हैदर अली अशरफ खान मोहम्मद हनीफ करीब खान शरीफ खान अरमान खान कलाम अंसारी कलाम खान रज्जाक अंसारी कलीम अंसारी अजीज खान अनवर खान अनुदीन इकराम खान अकरम अली नजिम खान आदि सभी मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space