छाबड़ा बस की मनमानी , परीक्षार्थियों ने लगाया गंभीर आरोप …. जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायगढ़ प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के मद्देनजर उनके लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एड़ी चोटी का हर सम्भव प्रयास कर रहे है परंतु वही रायगढ़ जिले में बस संचालक की मनमानी चरम पर है सामारुमा की छात्रा प्रियंका शर्मा पिता शशी भूषण शर्मा , गणेश यादव यादव पिता फूल कुमार यादव जो घरघोड़ा स्थित कालेज में BSC में पढ़ाई कर रही है ने बताया कि छात्राओं की फायनल परीक्षा शुरू हो गई है परीक्षा समय सुबह 7:00 AM से 10:00 है
छात्राओं ने आरोप लगाया है कि रायगढ़ से घरघोडा मार्ग में चलने वाले C5 15 AB 1711 छाबरा बस है जोकि परिक्षा देने वाले बच्चो के लिए ड्राइवर कंडक्टर नही रोकते है छात्रओं ने समाचार के माध्यम से जिला प्रशासन से भावनात्मक अपील के साथ मामले पर कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space