आदि धर्म महासभा भारत के संगठन पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाई होली..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़/एमसीबी होली मिलन समारोह 27मार्च 2024 को रंग उत्सव के महापर्व पर आदि धर्म महासभा भारत उत्सव का कार्यक्रम आहूत किया यह कार्यक्रम होली मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया गया था कार्यक्रम में चिरमिरी मनेंद्रगढ़ बैकुंठपुर अर्थात का लिया जाए की दो जिलों की संयुक्त होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रहा ।
इस कार्यक्रम में आदि धर्म महासभा भारत की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संजू रवि जी प्रधान संरक्षक एवं राष्ट्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष दीपक कलशा जी महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक श्रीमती निशा बंधन जी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार वैष्णव जी प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी मध्य प्रदेश की प्रभारी श्रीमती सुनैना खटीक जी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति कुमार चौहान जी अनिल कुमार जी रिया मीनू खटीक सुनीता कश्यप जी संध्या सुप्रिया बॉबी जी के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सफल रहा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिरमिरी नगर पालिका निगम के पूर्व महापौर डमरू रेड्डी जी बसपा प्रमुख श्री अमरजीत पटेल जी एवं शिशु शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के समिति प्रमुख लकेश्वर दास जी एवं एसईसीएल से रिटायर्ड श्री आनंद पंगराहा जी की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम रहा।
इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए लोगों में हर्ष उल्लास का माहौल देखने को मिला आदि धर्म महासभा भारत ने घोषणा किया है कि होली मिलन समारोह के समय पर ही हमारी समीक्षा बैठक हर वर्ष रखी जाएगी इस समय संगठन अपनी उपलब्धियां और पदाधिकारी कर्मियों पर प्रकाश डालेगा और धीरे-धीरे भारत भूमि से पर्व और त्योहार आधुनिकता के कारण धूमिल होते नजर आ रहे हैं आदि धर्म महासभा भारत संकल्प लिया है कि हम भारत के समस्त संस्कृति धरोहर पर्व त्योहार को संरक्षित करेंगे और जो आधुनिक युग में मोबाइल युग आया हुआ है इसके वृद्ध जन जागरूकता अभियान चलाकर अपने पर्व त्योहार को संरक्षित करने का आ्हवान करेंगे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space