चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व में एक धमाकेदार देवी जस गीत 1 अप्रैल को रिलीज कर रही है ओम स्टूडियो आमापारा: झुपत झुपत आबे दाई मोर अंगना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरिया/ बैकुंठपुर एक अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी ओम स्टुडियो आमापारा यूट्यूब चैनल में धमाकेदार 4K वीडियो पारंपरिक भक्ति देवी जसजीत झुपत झुपत आबे दाई मोर अंगना इस चैत्र नवरात्र में बहुत से छत्तीसगढ़ी सरगुजा ज्वारा गीत छत्तीसगढ़ी जस गीत निकले है जो इस वक्त चैत्र नवरात्र में देवी देवताओं के धाम मंदिर तथा घर घर में देवी भक्ति गीत का हिंदू भक्त आनंद ले रहे हैं और चैत्र नवरात्र रामनवमी पर्व को काफी उत्साह के साथ दीप धूप फूल माला अर्पित कर ज्वारा बो कर माता रानी का सेवा जसगीत गाकर गाना बजाना के साथ सेवा पूजा कर रहे है । और इस चैत्र नवरात्र के पावन पर्व के बेला में लोगों दिल में भक्तों को भक्तिमय में डूब जाने के लिए और रामनवमी चैत्र नवरात्र में भक्तों को भक्तिमय में झूमने नाचने व झुपने के लिए इस भक्ति में चार चांद लगाने के लिए पारंपरिक देवी जसजीत रिलीज कर रही है ओम स्टुडियो आमापारा अपने यूट्यूब चैनल में धमाकेदार 4K वीडियो 1अप्रैल को सुबह 6 बजे रिलीज करेगी
गायक कृष्ण कुमार वैष्णव व सुपरस्टार गायिका ज्योति कंवर के सुमधुर आवाज में झुपत झुपत आबे दाई मोर अगना
इस गाने को संगीत दिया है संतोष कुर्रे और रिदम को अपने वाद्य यंत्रों से सजाया है अश्वनी सूरज ने और वीडियो की कोरियोग्राफी की है मंजू चक्रधारी रायपुर और निर्देशक राजू कुमार राजवाड़े है तथा निर्माता ओम प्रकाश राजवाड़े है बहुत ही शानदार आधुनिक देवी जस गीत है इस गाना को सुनने के लिए 4Kवडियो देखने के लिए होम स्टूडियो वहां पर चैनल को सब्सक्राइब लाइक अभी से करके रखिएगा आप के दिलो में बसने वाला देवी जसजीत गीत है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
