जिला पंचायत कोरिया अध्यक्ष मोहित राम पैकरा ने जनपद पंचायत बैकुंठपुर का राजू कुमार राजवाड़े को अपना जन प्रतिनिधि नियुक्त किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरिया/ बैकुंठपुर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित प्रत्याशी श्री मोहित राम पैकरा ने पहली बार जिला पंचायत कोरिया निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से चुनाव लड़कर विजयी हुआ तथा निर्विरोध जिला पंचायत कोरिया के अध्यक्ष बना और बनने के पश्चात अपना कारभार संभालते हए आज ग्राम पंचायत आमापारा के रहने वाला नवयुवक मिलनसार राजू कुमार राजवाड़े को जनपद पंचायत बैकुंठपुर के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चिकनजूरी के नेतृत्व में श्री मोहित राम पैकरा ने अपना जनप्रतिनिधि नियुक्त किया।
और उन्होंने कहा कि जिला पंचायत कोरिया में मै पहली बार जिला पंचायत चुनाव लड़कर विजयी हुआ और इससे पहले मै दो बार ग्राम पंचायत आमापारा का सरपंच रह चुका हु और इस बीते पंचवर्षीय में मेरी पत्नी सरपंच थी।
इस क्षेत्र की जनता को किसी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े इस वजह से आज मै राजकुमार राजवाड़े को जनपद पंचायत बैकुंठपुर के लिए जनप्रतिनिधि नियुक्त किया हूं। और समस्त कोरिया जिला के आम जनता को हृदय से मैं आभार व्यक्त करता हूं ।
बैकुंठपुर जनपद पचायत के अधीनस्थ ग्राम पंचायत का विकास कार्यों का तथा अन्य समस्या का समाधान मेरा जनप्रतिनिधि राजू कुमार राजवाड़े द्वारा किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
