नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8103696901 , 6266418989 , 6266256782 , 8226053208 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ग्राम पंचायत सचिव के लापरवाही से तड़पती धूप में पेयजल हेतु ग्रामीण भटक रहे है दर दर पानी पीने को – Azad Hind Live24

Azad Hind Live24

Latest Online Breaking News

ग्राम पंचायत सचिव के लापरवाही से तड़पती धूप में पेयजल हेतु ग्रामीण भटक रहे है दर दर पानी पीने को

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

छत्तीसगढ़ /कोरिया  बैकुंठपुर इन दिनों गर्मी के तड़पती धूप में इन्सान से लेकर मवेशियों तक दर-दर भटक रहे हैं  पेयजल के लिए जिला कोरिया मुख्यालय  बैकुंठपुर  के नजदीकी ग्राम पंचायत बडगांव  खालपारा वार्ड नंबर 4 में एक मात्र सार्वजनिक  पेयजल के लिए इंदिरा  गांव गंगा योजना के रूप में स्थापित ट्यूबवेल है  जिसे  बडगांव खालपारा के ग्रामवासियों  व मवेशियों  के लिये पेयजल हेतु एकमात्र सुविधा है  । जो लगभग 15 दिन से  ट्यूबवेल का पंप खराब होने के कारण लोग पानी पीने के लिए  दर दर भटक रहे है इसके लिए ग्राम पंचायत बडगांव के सचिव चिनामणि यादव को कोई ध्यान नहीं है गांव में महिला सरपंच  होने कारण भारी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बडगांव के ग्रामीणों को।

इंदिरा गांव गंगा योजना का हालात की तस्वीर

न तो सचिव मासिक बैठक प्रत्येक माह नही लेता है

न ही ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठता है किस जगह गांव में क्या समस्या है इस तड़पती गर्मी में अवलोकन करने वाले कोई नहीं है । और इससे पूरे पंचायत के ग्रामवासियों से लेकर जनप्रतिनिधि वार्ड पंच तक  परेशान है

पंचों का कहना  है हमारे वार्ड की समस्या किसको बताए सचिव  जब पंचायत से पैसा निकालने की बारी आती है तो कोरम पूरा करने के बैठक लेता है। और ग्रामसभा में

बाकी दिन ग्रामपंचायत से कोई लेना देना नही है

इस कारण आज तपतपाती धूप में पे जल के लिए  ग्राम वासियों को पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है। सरपंच पुत्र राकेश ने विगत 3 को मिस्त्री बुलवाकर पंप को बनवाने दिया है पैसा न होने कारण पंप आज तक बनकर नही आया है।

जबकि जिला पंचायत कोरिया द्वारा 15 वित्त का पैसा पंचायत के खाते में भेज दिया गया है फिर भी  पैसा   आहरण कर  पंप बनवाने के लिए सचिव आनकनी कर रहा है। सूत्रों के हवाले यह जानकारी अवगत हुआ की सचिव  बोलता है की लोकसभा चुनाव में खर्चा करना है पैसा उस समय कहां से मिलेगा पैसा । इस वजह से  जिला प्रशासन द्वारा आदेश किए गए 15 वित्त का पैसा डस्टबिन बना है उसे देना है ।फिर भी उस पैसा को भी देने के लिए गोलमोटोल घुमाकर टाइम पास कर रहें है हमे चुनाव में खर्चा करना है  न जाने  कितने हजारों में  खर्च करेगा सचिव  जबकि लाखो से ऊपर आता है बडगांव  ग्राम पंचायत में पैसा  फिर भी खर्च करने में आना कानी कर रहा है सचिव।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now