ओम स्टूडियो आमापारा चैनल द्वारा 9मार्च सुबह 6बजे करेंगी धमाकेदार नागपुरी गीत hd वीडियो में रिलीज
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरिया बैकुंठपुर में इस समय सबसे ज्यादा सुपर डुपर छत्तीसगढ़ी गाना , कर्मा ददरिया गाना की सरगुजा संभाग के यूट्यूब चैनल पर कई सुर पर सुन को मिलता है पर ओम स्टूडियो ने तो लोगो की दिल में कुछ अलग ही जगह बनाई है ।
जो ऑडियंस ओम स्टूडियो की ऑडियो सुनकर वीडियो देखते ही तारीफ पे तारीफ करते है । इस स्टूडियो की कई गाना व्यूज मिलियन पार कर चुकी है ।खासकर तो नागपुरी गाना जो धूम मचाती है । कल 9 मार्च सुबह 6बजे रिलीज होने जा रही है एक और धमाकेदार नागपुरी गीत hd विडियो में जिसे आपके क्षेत्र जिला के गायक सपूत सारथी , गायिका कोमल चौधरी ने अपने आवाजों में सुरीला स्वर दिए है।
और जिनके संगीत सुनने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश ,झारखंड राज्यो में बेताब रहते है आपका जाना पहचाना संगीतकार श्रवण सूर्यवंशी तथा अपने अंदाज में खूब सुंदर वादियों पे कैमरा में कैदकर सजाया है अंशु फिल्म रायपुर और इस चैनल के निर्माता राजू राजवाड़े , निर्देशक ओम प्रकाश रजवाड़े है।
इस गाना की बोल है छौड़ी मझारे मझारे नाचे जो शादी विवाह में लोगो के दिल में जगह बनाने वाली गाना है और लोगो को मनोरंजन भरपूर देने वाली है । इस गाना को सुनने के लिए om studio amapara को सब्सक्राइब करना न भूले ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
