कृषक हित में रविवार को भी खुलेंगे सहकारी समितियों के कार्यालय
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कृषकों के पंजीयन एवं फसल रकबा संशोधन हेतु 19 से 25 नवंबर तक विशेष व्यवस्था
कोरिया किसानों के हित में सहकारिता विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिला कोरिया की सभी सहकारी समितियों को निर्देशित किया है कि 19 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक रविवार को भी समिति कार्यालय खुले रहेंगे। इस अवधि में एग्रीस्टेक एवं एकीकृत किसान पोर्टल में कृषकों के पंजीयन और फसल रकबा संशोधन की विशेष कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं कोरिया द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य शासन के पत्र के अनुसार शेष कृषक, डूबान प्रभावित कृषक व वन पट्टाधारी कृषकों के कैरी-फॉरवर्ड/नवीन पंजीयन तथा पहले से पंजीकृत फसलों/रकबे में संशोधन हेतु अतिरिक्त समय उपलब्ध कराया गया है।
समितियों से जुड़े सभी कंप्यूटर ऑपरेटर्स को अनिवार्य रूप से समिति कार्यालय रविवार को भी खोलने तथा पंजीयन व संशोधन कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि कोई भी किसान पंजीयन या संशोधन कार्य से वंचित न रहे और सभी पात्र कृषकों का लाभ सुनिश्चित हो सके।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





