नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8103696901 , 6266418989 , 6266256782 , 8226053208 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , महिलाओं ने ठाना है गांव को नशा मुक्त बनाना है गांव के महिलाएं ने छेड़ी मुहिम – Azad Hind Live24

Azad Hind Live24

Latest Online Breaking News

महिलाओं ने ठाना है गांव को नशा मुक्त बनाना है गांव के महिलाएं ने छेड़ी मुहिम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

छत्तीसगढ़  रायगढ़  पूर्वांचल :-गांव-गांव में शराब, गांजा का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसके गिरफ्त में आकर गांव के ग्रामीण नशे की लत में लड़ाई-झगड़े कर रहे हैं। उनके घर की आर्थिक स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। गांव का माहौल लगातार खराब होने से परेशान विकासखण्ड रायगढ़ पूर्वांचल के ग्राम पंचायत छुहिपाली की महिलाओं ने मंगलवार को गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए कमर कस लिया है।

ग्राम पंचायत छुहिपाली गांव में नशा मुक्ति समिति गठित की गई है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गांव में जो भी महिलाएं शराब, गांजा बिक्री करने वाले को रंगे हाथों पकड़ेंगी। ऐसी साहसी महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

नशा मुक्ति अभियान के तहत महिला सह समिति  रायगढ़ पूर्वांचल के तत्वावधान में गांव की अनेक महिलाओं ने रैली निकाली। महिलाओं ने बताया कि गांव को नशा मुक्त बनाने में जुड़े महिला-पुरुष के साथ कोई किसी भी प्रकार का लड़ाई-झगड़ा असामाजिक तत्वों द्वारा की जाती है तो सबसे पहले 100 नंबर डॉयल कर पुलिस को सूचना दी जाए। साथ ही नशा करने वालों के खिलाफ अर्थदण्ड के रूप में जुर्माना वसूला जाए।

 

गांव की सभी महिलाएं आईं आगे

 

ग्राम पंचायत छुहिपाली के मिश्रा पारा महिलाओ की पहल पर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए गांव  की महिलाएं एक जुट हुई है। जिसमे शामिल संजय पटेल (सरपंच ),साहेबराम चौहान (कोटवार ),कौशल्या पटेल, सफेद सा,रामबाई पटेल, संध्या मिश्रा, गिरजा मिश्रा,सुरेशनी बीसी,उर्वशी प्रधान,अनिता यादव प्रीति निषाद,सुनीता सिदार,फुलकुवंर पटेल, लक्ष्मी प्रधान, भारती प्रधान,कौशल्य यादवा,नोनीबाई,योगेश,पद‌मा,रूपक पटेल,रेखा यादब, सरिता,आनन्दर सा,कमला,महेतहीन,नोनीबाई निराला, रजनी यादव,सुशीला,समानीन,कान्ती पटेल जितेन्द्र मिश्रा शांती पटेल, लीलान्दरी बीसी,जगरमती सिदार शामिल रहे

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now