सरपंच अशोक कुमार मिंज के कार्यकाल में शासकीय राजस्व भूमि का हुआ घोटाला : सरपंच एक भी कब्जाधारी के ऊपर नहीं कराई कार्यवाही

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरिया बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत बड़गांव में कुछ लोगों ने शासकीय राजस्व भूमि की लगातार कब्जा कर लिए है और लोग कब्जा किए जा रहे है पर सरपंच के द्वारा कोई कारवाई अब तक न कराई गई है और न ही वर्तमान में भी कार्यवाही कराई जा रही है।
बड़गांव के शासकीय भूमि पर कब्जा कर कुछ लोगों ने घर बना लिए कुछ लोग खेती कर रहे है और आज भी इस सरपंच के कार्यकाल में शासकीय भूमि पर हो रहा है कब्जा और हो भी गया है कब्जा लेकिन सरपंच को ग्राम पंचायत बड़गांव के शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों से कोई लेना देना नहीं है शासकीय संपत्ति पर कोई भी कब्जा करे सरपंच के द्वारा किसी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कराई जा रही है ।
सरपंच अशोक कुमार मिंज के सब वोट बैंक समर्थक है। सूत्रों के मुताबिक इनके समर्थकों द्वारा एक गरीब को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 5एकड़ भूमि की पांचशाला ऋणपुस्तिका दिया गया था उस भूमि को भी अपने समर्थकों से उस पट्टेधारी गरीब आदमी का फायदा उठाते हुए कुछ चंद पैसे देकर खरीदी करा दिया गया है जबकि शासकीय भूमि पर कोई रजिस्ट्री नहीं होता है पर स्टाम्स पेपर में हस्ताक्षर कराकर ले लिया गया है । यह मामला इस सरपंच के पूर्व पंचवर्षीय का है । यह भूमि एक अत्यंत गरीब श्यामलाल धोबी का था । जिसको मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा भूमि मिला था । श्यामलाल अत्यंत गरीब है और बड़गांव में एक भी शासकीय भूमि खाली नहीं है सब पर कब्जा हो गया है । भविष्य में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसी भवन या खेल कूद के मैदान या किसी भी कार्य हेतु स्वीकृत करती है तो एक भी शासकीय भूमि खाली नहीं है , सरपंच सिर्फ अपना राजनीतिक रोटी सेकने के लिए कोई कारवाई नहीं कराता है । इस सरपंच के पूर्व पंचवर्षीय में तो भूमि कब्जा हुआ ही था, पर इस वर्तमान में भी कब्जा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार अभी विगत दिनों में शिक्षा विभाग की आरक्षित भूमि पर धान खरीदी केंद्र के लिए इससे पहले 2024 में पूर्व सरपंच के द्वारा साफ सफाई समतलीकरण कराई गई थी उस जमीन पर भी कब्जा हो गया है ।
इस संबंध में सरपंच से फ़ोन के माध्यम से बात हुई तो उसने बताया कि कमाने दो पट्टा थोड़ी बनेगा । ऐसा सरपंच का सोच है बड़गांव के शासकीय भूमि के साथ साथ सार्वजनिक ग्राम पंचायत बड़गांव के हैंडपंप को भी एक आदमी कब्जा कर लिया है । फिर भी कोई कारवाई नहीं किया गया है यह हैंडपंप इस सरपंच के पूर्व पंचवर्षीय में कब्जा हुआ है 2017,18 की बात है।
पूर्व पंचवर्षीय में पशु सेड के नाम पर भी किया है घोटाला
जनपद पंचायत बैकुंठपुर की प्रशासन के आंख में धूल झोंककर सरपंच ने जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अधिकारयों से अपने भाई के नाम पर अपने पूर्व पंचवर्षीय 2019 20 में पशु सेड स्वीकृत कराकर सिर्फ कागजों में पशु सेड निर्माण पूर्ण मूल्यांकन कराकर पैसा की घोटाला किया है पशु सेड बना ही नहीं है ।इस संबंध में बैकुंठपुर जनपद पंचायत के रोजगार गारंटी के अधिकारी राजवाड़े जी से फोन में बात हुआ तो उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि तत्काल जांच कराऊंगा पर कोई जांच आज तक नहीं की गई ।
सरपंच को वर्तमान वार्ड पंच क्रमांक 4 के संगीता वैष्णव ने 2017,18 में हैडपंप कब्जा हुआ है इसके संबंध में कारवाई कराने के लिए लिखित में आवेदन दी है अब देखना यह होगा कि सरपंच अशोक कुमार मिंज कोई कारवाई कराता है कि नहीं यह आम जनता को प्रशासन के पास कारवाई हेतु ऑफिस जाना पड़ेगा। इस सरपंच का अभी कई घोटाला का जल्द पर्दाफाश होने वाला है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
