नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8103696901 , 6266418989 , 6266256782 , 8226053208 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सरपंच अशोक कुमार मिंज के कार्यकाल में शासकीय राजस्व भूमि एवं हैंडपंप का हुआ घोटाला : सरपंच एक भी कब्जाधारी के ऊपर नहीं कराई कार्यवाही  – Azad Hind Live24

Azad Hind Live24

Latest Online Breaking News

सरपंच अशोक कुमार मिंज के कार्यकाल में शासकीय राजस्व भूमि एवं हैंडपंप का हुआ घोटाला : सरपंच एक भी कब्जाधारी के ऊपर नहीं कराई कार्यवाही 

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोरिया  बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत बड़गांव में कुछ लोगों के द्वारा बड़गांव सभी शासकीय राजस्व भूमि की लगातार कब्जा कर लिए है और लोग कब्जा  किए जा रहे है पर सरपंच के द्वारा कोई कारवाई अब तक न कराई गई है  और  न  ही वर्तमान में भी कार्यवाही कराई जा रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि सरपंच के मार्गदर्शन से ही बड़गांव के शासकीय भूमि की हुआ है घोटाला  इस वजह से सरपंच जमीन कब्जा करने वालों के ऊपर आज तक कोई कारवाई नहीं कराई है।

बड़गांव के शासकीय भूमि पर लगातार कब्जा कर  कुछ लोगों ने मकान भी बना लिए कुछ लोग खेती कर रहे है  और आज भी इस सरपंच के कार्यकाल में शासकीय भूमि पर हो रहा है अवैध कब्जा और  कब्जा हो गया है , लेकिन सरपंच को  ग्राम पंचायत बड़गांव के शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों से कोई लेना देना नहीं है  शासकीय संपत्ति पर कोई भी कब्जा करे सरपंच के द्वारा किसी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं  कराई जा रही है । जिससे कब्जाधारियों की हौसला बुलंद है।

सरपंच अशोक कुमार मिंज के सब वोट बैंक समर्थक है। कुछ लोग  इनके रिश्तेदार जाति  है ,और सूत्रों के मुताबिक सरपंच के समर्थकों द्वारा  एक गरीब आदमी की 5 एकड़ भूमि हड़प लिया गया है  इस गरीब आदमी को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 5एकड़ भूमि की पांचशाला ऋणपुस्तिका दिया गया था  उस भूमि को भी  अपने समर्थकों से उस पट्टेधारी गरीब आदमी का फायदा उठाते हुए कुछ चंद पैसे देकर  खरीदी करा दिया गया है जबकि शासकीय भूमि पर कोई रजिस्ट्री नहीं होता है पर स्टाम्स पेपर में हस्ताक्षर कराकर ले लिया गया है । यह मामला इस सरपंच के पूर्व पंचवर्षीय का है । यह भूमि एक अत्यंत गरीब श्यामलाल धोबी का था ।  जिसको मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा भूमि मिला था ।  श्यामलाल अत्यंत गरीब है । बड़गांव में अभी के वर्तमान में गांव के अंदर एक  भी शासकीय भूमि खाली नहीं है सब पर कब्जा हो गया है  । भविष्य में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसी भवन या खेल कूद के मैदान या किसी भी कार्य हेतु स्वीकृत करती है तो एक भी शासकीय भूमि खाली नहीं है , जिसमें निर्माण कार्य हो सके सरपंच सिर्फ अपना राजनीतिक रोटी सेकने के लिए कोई कारवाई नहीं कराता है  । क्योंकि सूत्रों के हवाले यह भी मामला निकल के सामने आया है खुद सरपंच भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा किया है।  इस सरपंच के पूर्व पंचवर्षीय में तो भूमि कब्जा हुआ ही था, पर इस वर्तमान में भी कब्जा  हुआ है मिली जानकारी के अनुसार  अभी विगत  दिनों में  शिक्षा विभाग की आरक्षित  भूमि पर  धान खरीदी केंद्र के लिए इससे पहले  2024 में  पूर्व सरपंच के द्वारा  साफ सफाई समतलीकरण कराई गई थी उस जमीन पर भी कब्जा हो गया है

वर्तमान समय पर दिलाया अपने जाति भाई को कब्जा  भूमि की नक्शा की तस्वीर

इस संबंध में सरपंच से फ़ोन के माध्यम से बात हुई तो  उसने बताया कि कमाने दो पट्टा थोड़ी बनेगा । ऐसा सरपंच का सोच है ।

शासकीय राजस्व भूमि के साथ साथ सार्वजनिक हैंडपंप का भी करा दिया कब्जा  वार्डवासियों को पेय जल से किया वंचित 

बड़गांव के शासकीय भूमि के साथ साथ सार्वजनिक   ग्राम पंचायत बड़गांव के हैंडपंप को भी एक आदमी सतीश कुमार द्वारा कब्जा कर लिया है । जो कि वार्ड क्रमांक 4 में स्थित है फिर भी कोई कारवाई  नहीं किया गया है यह  हैंडपंप इस सरपंच के पूर्व पंचवर्षीय में कब्जा हुआ है 2017,18 की बात है। इस हैंड पंप का जानकारी लिया गया फोन के माध्यम से तो सरपंच अशोक कुमार मिंज ने बताया उसे पी एच ई विभाग बैकुंठपुर पूरी हैंडपंप का सामान निकाल कर ले गया।

सरपंच को वर्तमान वार्ड पंच क्रमांक 4 के संगीता वैष्णव ने  2017,18 में ग्राम पंचायत बड़गांव का शासकीय हैडपंप कब्जा हुआ है  इसके संबंध में  कारवाई कराने के लिए लिखित में आवेदन देने गई तो सरपंच अशोक कुमार मिंज ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया  और बोला कि हैंडपंप धसक गया  है

पंच से दूसरा बात और पत्रकार से दूसरा बात इससे साफ साफ जाहिर होता है कि सरपंच अशोक कुमार मिंज ने अपना राजनीतिक रोटी सेकने का कार्य कर रहा है और ग्राम पंचायत बड़गांव का संपति का दुरुपयोग कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिला है कि सरपंच अशोक कुमार के खिलाफ शासकीय भूमि अवैध कब्जा  ग्रामपंचायत बड़गांव के सरकारी संपति का  दुरुपयोग के संबंध में  बैकुंठपुर प्रशासन को जल्द ज्ञापन सौंपने जायेगी ग्राम पंचायत बड़गांव के ग्रामवासी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now