नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8103696901 , 6266418989 , 6266256782 , 8226053208 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पंचायत फंड की गड़बड़ी, लाखों निकाले, काम नहीं हुआ विभिन्न योजनाओं के नाम पर लाखों रुपए किए आहरण : जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ – Azad Hind Live24

Azad Hind Live24

Latest Online Breaking News

पंचायत फंड की गड़बड़ी, लाखों निकाले, काम नहीं हुआ विभिन्न योजनाओं के नाम पर लाखों रुपए किए आहरण : जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोरिया सोनहत मुख्यालय पंचायत में सरपंच /सचिव के खिलाफ पंचायत के 12 सदस्यों ने एसडीएम सोनहत को ज्ञापन सौंपकर कई आरोप लगाए। इनमें वित्तीय अनियमितताएं, विकास कार्यों में लापरवाही और पद का दुरुपयोग करने की बात शामिल है। पंचो ने अनुविभागीय अधिकारी से निष्पक्ष जाँच की मांग की है।

पंचों का कहना है कि कई महीनों में गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। सरपंच ने कई योजनाओं के फंड में गड़बड़ी की गई

पंचों ने बताया कि 01 04 2025 से लेकर 31-08-2025 अगस्त तक के ग्राम पचायत सोनहत में भुगतान ऑनलाईन पोटल के माध्यम से जानकारी मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोनहत मे अनियमितता प्रतीत हो रही है।

जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में मांगे जाने पर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया जिसे समस्त पंचायत के सदस्यों को पंचायत के विकास फंड के पैसो को दुरूपयोग करने का आभास हुवा

विकास कार्य ठप, पंचायत की बैठक तक नहीं हुई आरोप है कि सरपंच ने चुनाव जीतने के बाद से पंचायत की नियमित बैठकों का आयोजन नहीं किया। पंचायत के अभिलेखों में बैठक की कोई प्रविष्टि नहीं है, न ही पंचों को बैठक की सूचना दी जाती। सरपंच के इस रवैये से पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं

पंचो के द्वारा सरपंच सचिव पर इन आरोप के तहत जाँच की मांग

. ग्राम पंचायत सोनहत में 02 नग टेबल तथा 1 नग अलमारी के नाम पर राशि 48150 रू का भुगतान किया गया है जिसकी जानकारी ग्राम सभा में मांगने पर नही बताया जा सका है जिसका बाजार मुल्य 20000 से 22000 हजार रू ही आंकी जा रही है।

. ग्राम पंचायत सोनहत के बैठक हाल में राशि 74200 रू का भुगतान किया गया है ग्राम सभा में जानकारी मागने पर सिर्फ 40 कुर्सीया खरीदी बताई गायी है। तथा बर्तन भी खरीदा गया है जिस बर्तन को ग्राम सभा में दिखाने जाने की मांग पर नहीं दिखाया जा सका।

. ग्राम पंचायत सोनहत मे विद्युतीकरण के नाम पर राशि 17300 रू का भुगतान किया गाया है जिससे ग्राम सभा मे जानकारी मांगने पर सिर्फ 12 नग एल ई डी ट्युब ही दिखाया जा सका है। जिसका मार्केट रेट 3600 से 4000 रू अनुमान लगाया गया है।

. ग्राम पंचायत सोनहत मे विद्युतीकरण के नाम पर राशि 7500 रू का भुगतान किया गया है जिससे ग्राम सभा मे जानकारी मांगने पर देवालय में सर्विस तार लगाने को बताया गया जिसकी दुरी 90 से 100 मीटर ही है।

. ग्राम पंचायत सोनहत में पैन्टींग के नाम पर राशि 15000 रू का भुगतान किया गया है जिससे ग्राम सभा मे जानकारी मांगने पर नही बताया जा सका है।

. ग्राम पंचायत सोनहत मे पैताई एंव पुटटी के नाम पर राशि 49500रू का भुगतान किया गया है जिससे ग्राम सभा मे जानकारी मांगने पर नही बताया गया।

. ग्राम पंचायत सोनहत में नाली निमार्ण कार्य में सलेब के नाम पर तहसील रोड पर राशि 48920 रू का भुगतान किया गया है जिससे ग्राम सभा में जानकारी मांगने पर किसी इंजीनीयर से सत्यापित कॉपी मांगने पर नही दिखाया जा सका।

. ग्राम पंचायत सोनहत मे डोर गेट के नाम पर राशि 11750 रू का भुगतान किया गया है ग्राम सभा में जानकारी मांगने पर नहीं बताया गया जबकि ग्राम पंचायत सोनहत में नवीन डोर गेट कही नही दिखाई पडता है।

. ग्राम पंचायत सोनहत को बाजार बैठकी का राशी 45000 रू जयकरन साहु के द्वारा सरपंच पति एंव उपसरपंच को दिया गया जिसकी लिखित जानकारी ग्राम पंचायत सोनहत में नहीं है

. ग्राम पंचायत सोनहत में बाजार में शेड मरमत के नाम पर राशि 84440 रू आहरण किया गया है जो कि ऐसा कोई कार्य दिखाई नही पड़ रहा है।

. ग्राम पंचायत सोनहत में नाली सफाई के नाम पर राशि 134200 रू आहरण किया गया है जिसमें इस प्रकार की नाली सफाई हुआ ही नहीं है। जिसमें इतनी बडीं रकम व्यय हो जो जॉच का विशेष है।

. ग्राम पंचायत सोनहत में सुविधा शुल्क के नाम पर रसीद के द्वारा प्रत्येक बाजार व्यापारियों से 2000 से 4000 रू की राशि जबरन लिया गया है एवं अनाधिकृत रूप से अपने अधिकार का दुरूप्योग कर कार्यालय की सील नियम विरूद्ध तरीके से लगा दिया गया जोकि अनुचित है व्यापारियों में इस वसुली से आक्रोश है।

वैसे सोनहत सरपंच पे ये पहला आरोप नहीं इस तरह की कई आरोप लग चुके हैँ
 सूत्रों के हवाले से 
कुछ समय पहले लखन पटेल के द्वारा सत्तर हजार की परमिशन के नाम पर लेने का आरोप लगा था जिसकी लिखित शिकायत कलेक्टर कोरिया को गई थी बाद मे पैसा वापस कर समझौता किया गया था

इतने सारे आरोपों के बावजूद आखिर में जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही किया जाता है प्राप्त जानकार के अनुसार

पंचों ने कहा कि सरपंच पंचायत की बैठकें पंचायत भवन की बजाय अपने घर पर बुलाती हैं। पंचों ने निष्पक्ष जांच की मांग की । उनका कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद से गांव में कोई ठोस विकास नहीं हुआ है। पंचों ने 12 बिंदुओं पर सरपंच की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now