देश भर में मंत्रणा बांट रहे हैं. गिरिराज सिंह की मीट वाली सलाह पर :अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उत्तर प्रदेश मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नॉनवेज के शौकीन हिंदुओं को सलाह देते हुए कहा कि वह झटका मीट ही खाएं, झटका मीट ना मिले तो हलाल मीट का सेवन बिल्कुल भी ना करें. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इनसे अपना मंत्रालय संभल नहीं रहा है और देश भर में मंत्रणा बांट रहे हैं.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“जिनके जिम्मे ताना-बाना है वो ही ताना-बाना बिगाड़ने पर लगे हैं. टैरिफ से त्रस्त अपना कपड़ा मंत्रालय संभल नहीं रहा, देश भर में मंत्रणा बाँट रहे हैं. घोर निंदनीय!“
मीट का मसला भी सनातन धर्म की गहराई से जुड़ा- केंद्रीय गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मीट का मसला भी सनातन धर्म की गहराई से जुड़ा है. उनके मुताबिक, हिंदू परंपरा में बलि के समय झटका मीट का प्रचलन है, जिसमें जानवर को बलि देकर एक झटके में मारा जाता है. जबकि मुस्लिम समुदाय का तरीका अलग है, जिसमें जानवर को धीरे-धीरे काटा जाता है. उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि वे केवल झटका मीट ही खाएं. मुसलमानों को जो खाना है खाएं, लेकिन हिंदू अपने धर्म और परंपरा का पालन करते हुए झटका मीट ही अपनाएं.
गिरिराज सिंह ने अपने बयान पर दी सफाई
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि जो लोग मेरे सनातन के मीट वाले बयान को लेकर राजनीति कर रहे हैं, वह सनातन के खिलाफ है. मैंने वही बात कही जो सनातन में बताया गया है. सनातन में बलि वाले मीट को खाने की बात कही गई है, बाकी लालू जी तेजस्वी जी जहां चाहे उस मजार में जाए उस मस्जिद में जाकर के दुआ करें हमको आपत्ति नहीं है.
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





