जो लोगों को जितना मूर्ख बना ले वही अच्छा नेता : नागपुर से बोले नितिन गडकरी
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि पेशे यानि राजनीतिक में सच बोलने की मनाही है उन्होंने कहा कहा कि कुछ नेता लोगों को मूर्ख बनाकर सफल होते है।
नागपुर महाराष्ट्र केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कहा जिसकी राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है । यानी राजनीतिक में सच बोलना मना है।
भाजपा नेता ने नेतृत्व और राजनीति पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा जो व्यक्ति लोगो को सबसे अच्छा मूर्ख बना सके वहीं सबसे अच्छा नेता हो सकता है।
अखिल भारतीय महानुभाव परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने अपनेइस बयान के जरिए वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर सवाल उठाए जहां उनकी नजर में सत्य को कम महत्त्व दिया जाता है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बोलना आसान है लेकिन उसे अमल में लाना चुनौतीपूर्ण है , उन्होंने लोगो से शॉर्टकट अपनाने के बजाय ईमानदारी और समर्पण के साथ जीवन जीने का आग्रह किया उन्होंने मराठी कहावत हौसे नवसे गवसे ( हर किसी को अपना और मकसद) का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ नेता लोगों को मूर्ख बनाकर उनका विश्वास जीत लेते है और उनकी सफलता का आधार बन जाता है ।
नितिन गडकरी ने सत्य की महता पर बल देते हुए कहा श्री कृष्ण ने श्रीभागवत गीता में कहा है कि अंततः सत्य की ही जीत होती है उन्होंने नेताओं और समाज को सत्य और नैतिकता के मार्ग पर चलने की सलाह दी।
नितिन गडकरी ने शॉर्टकट अपनाने की प्रवृति पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा शॉर्टकट से हासिल करना संभव है नियम तोड़ना रेड सिंगनल जम्फ करना ,लेकिन एक दार्शनिक ने ठीक कहा है शॉर्टकट आपको छोटा कर देता है ईमानदारी विश्वशनीयता समर्पण और सत्य समाज में हमेशा महत्वपूर्ण रहेंगे ये मूल्य न केवल व्यक्तिगत जीवन मे बल्कि सार्वजनिक जीवन और नेतृत्व में भी अपनाए जाना चाहिए।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





