नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8103696901 , 6266418989 , 6266256782 , 8226053208 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , एक महिला पुलिसकर्मी के घर दिनदहाड़े हुई चोरी ; जिला सूरजपुर  में पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं आम आदमी का क्या होगा – Azad Hind Live24

Azad Hind Live24

Latest Online Breaking News

एक महिला पुलिसकर्मी के घर दिनदहाड़े हुई चोरी ; जिला सूरजपुर  में पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं आम आदमी का क्या होगा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

छत्तीसगढ़/सूरजपुर जिला सूरजपुर का मामला है लोग तो अब दहशत में है महिला पुलिस कर्मी के घर   रात में एक डकैत आकर  गालीगलोज करता है  तोड़फोड़ करता है पुलिस को सूचना देने पर मौके में पुलिस पहुंच कर डांट फटकार कर भगा  देते है । इसके बाद सुबह पहुंच कर दिनदहाड़े वही डकैत   महिला पुलिस कर्मी के घर  चोरी का अंजाम देता है । यह घटना की शुरुआत विगत शनिवार की रात में होता है और रविवार को सुबह महिला पुलिस के घर घुसकर 20 000 नगद रुपए और लैपटॉप चोरी कर  फरार हो गया।

यह मामला गंभीर विषय   का प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है जब महिला पुलिस कर्मी घर रात  में वह डकैत आकर गालीगलोज तोड़ फोड़ किया महिला पुलिस ने सूरजपुर कोतवाली को सूचना देती है  पुलिस मौके में पहुंच कर युवक को डांट फटकार भगा देता है उसे हिरासत में नहीं लेता है । अजब गजब घटना है  आइए जानते है  सूरजपुर जिला का घटना कैसा है खास रिपोर्ट ।

जिला सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के माता कर्मा चौक में दिनदहाड़े एक महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसकर एक युवक द्वारा चोरी और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से महिला पुलिसकर्मी के परिवार में दहशत का माहौल है। शिकायत पर पुलिस युवक की खोजबीन कर रही है।

घर के बाहर आकर किया गाली गलौज और तोड़फोड़

दरअसल, सूरजपुर में अब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है। पुलिस विभाग में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद रात को घर में आकर सो रही थी। उसी दौरान बीरू सिंह ग्राम तिलशिवा द्वारा घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगा और घर में लगे सीमेंट की सीट को तोड़ दिया। हंगामे को देख महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे, युवक को डांटकर भगा दिया।

अलमारी में रखे 20,000 नकद और लैपटॉप लेकर हुआ फरार

इसके बाद सुबह जब पुलिसकर्मी घर पर नहीं थी, उसी दौरान घर में सो रहे बच्चे को डरा-धमकाकर के घर के भीतर घुसकर अलमारी को तोड़ा और उसमें रखे करीब 20,000 नकद और एक लैपटॉप लेकर फरार हो गया,चोरी करते समय चोर का रियलमी कंपनी का मोबाइल आलमारी के पास गिर गया था। जिसे पुलिस वालों ने जप्ती कर लिया है। महिला पुलिसकर्मी ने थाने में शिकायत कर बताया कि बीती रात भी वही संदिग्ध युवक उनके घर के सामने आकर जमकर गाली-गलौज कर तोड़फोड़ कर रहा था और सुबह घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, और वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश कर रही है। बहरहाल इस घटना से महिला पुलिसकर्मी दहशत में है। वहीं इस घटना से सवाल यह उठ रहा है कि जब कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी के ही घर में घुसकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है तो आम आदमी भला कैसे सुरक्षित रहेगा।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now