नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8103696901 , 6266418989 , 6266256782 , 8226053208 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा चल रहा है जोरों पर: शासकीय स्कूल के खेल कूद का ग्राउंड तक जोताई कर किया गया कब्जा – Azad Hind Live24

Azad Hind Live24

Latest Online Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा चल रहा है जोरों पर: शासकीय स्कूल के खेल कूद का ग्राउंड तक जोताई कर किया गया कब्जा

ग्राम भखार का स्कूल ग्राउंड पर अवैध कब्जा इन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोरिया  बैकुंठपुर  के अधीनस्थ ग्राम पंचायत चारपारा  के ग्राम भखार   ग्राम पंचायत बड़गांव , पतरा पाली तहसील बैकुंठपुर का मामला सामने आया है   हमे जानकारी अवगत हुआ है कि इन दिनों शासकीय भूमि पर इन आसपास के गांव के कुछ ग्रामीणों ने  राजस्व  की शासकीय भूमि पर तथा वन विभाग की भूमि में जल संसाधन का बने नहर में अवैध कब्जा कर कोई मकान बना रहा है तो कोई जोताई कर खेती कर रहा है पर इन विभागों के अधिकारी कुंभकरण के गहरी नींद में सो रहे है कोई भी कब्जा करे इनको कोई लेना देना नहीं है इस वजह सेअवैध कब्जा करने वाले लोगो की हौसला बुलंद है क्योंकि इन विभागों की अधिकारी को जानकारी होने की बावजूद कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रहे है।और गांव के मुखिया सरपंच भी कार्यवाही कराने में अपने आप को बचा रहे है । इसलिए गांव की शासकीय भूमि हो रहा  है अवैध कब्जा।

ग्राम भखार का स्कूल ग्राउंड पर अवैध कब्जा

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भखार के शासकीय प्राथमिक शाला , माध्यमिक शाला हाई स्कूल के एक ही खेल ग्राउंड है  तथा आस पास ग्राम के युवा ग्रामीणों  की खेल हेतु भी यह ही एक मात्र ग्राउंड है जिसे  विगत शनिवार के शाम के वक्त ट्रैक्टर से चारपारा के ग्रामीण ने जोताई कर  शासकीय हाई स्कूल के ग्राउंड खसरा क्रमांक 91 रकबा 0. 91 का 15×88 को तथा जल संसाधन विभाग  के बने छोटा नहर की जमीन 9मीटर को जोताई कर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसको ग्राम हल्का पटवारी ने कुछ लोगों के कहने से मौका जांच की वास्तव में अवैध कब्जा दिखा पर  कोई ठोस कदम उठाने में एवं उचित कार्यवाही कराने से विभाग के अधिकारी चुप्पी साधी हुई है ।और यह भी खबर निकल कर सामने आया है कुछ ग्रामीणों का कहना है  ग्राम बड़गांव का भी शासकीय भूमि पर कुछ ग्रामीणों ने राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है और कुछ लोग कर रहे है ऐसे ही ग्राम पतरापाली में भी शासकीय भूमि अवैध कब्जा मकान बना लिया गया है राजस्व विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारी  कार्यवाही करने से  बच रही है  ग्राम बड़गांव के  ग्रामीणों ने तो छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के सुशासन तिहार में भी लिखित में इन मामलों पर जांच कराकर अवैध कब्जा करने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही हेतु आवेदन दिए थे    लेकिन उस आवेदन की भी कोई सुनवाई नहीं हुई  ग्रामीण जन  किसके ऊपर करें भरोसा जल संसाधन विभाग की तो बात ही कुछ अलग है  इनको बिना कार्य करे सरकार इन जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर के अधिकारी कर्मचारियों को फ्री में पेमेंट दे रही क्योंकि लगभग  20 वर्ष पहले बने नहर आमापारा , चारपारा बड़गांव में नहर का नामो निशान मिटते जा रहा है और कुछ जगह तो पूरी तरह से गायब हो गए सिर्फ कागजों और विभाग रिकॉर्ड में  नहर है  लगता है जबसे छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना हुआ  तब से गेज बांध का  नहर पर   किसानों को पानी का लाभ नहीं मिला है   लगता है जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बजट ही आज तक नहीं बना होगा इस कारण बने नहर हो गए गायब और लोग अवैध कब्जा कर लिए हैं और कर रहे है  और अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं। पता नहीं इन जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर के बारे में कोरिया कलेक्टर को मालूम है कि नहीं गेजबांध बैकुंठपुर से नहर किस गांव तक बना  है । और वहां के किसानों को लाभ मिल रहा है या नहीं । अगर मालूम होता तो इन नहरों का देखभाल मरम्मत जरूर कराता । गांव के ग्रामीणों का कहना है इन मामलों को लेकर जरूर कोरिया कलेक्टर लिखित में अवगत कराएंगे ।

 

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now