ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे शहरवासी नहीं मिल रहा है स्वच्छ जल : अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अब बहाना नहीं, समाधान चाहिए”
कोरिया/बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कहा यह ज्ञापन नहीं, बैकुंठपुर की पीड़ा का दस्तावेज़ है। यह उस जनता की आवाज़ है जो गुहार लगाते लगाते थक गये है, हिम्मत हार चुके हैं, और उस कॉलोनी मोहल्ले वाले ने नालियों की बदबू से घिरी हुई है नालियों से उठता बदबूदार अपशिष्ट पदार्थ एवं मच्छर काटने की वजह से कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं शहरवासी तथा अन्य लोग ।
बिजली के खंभा में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की सीधा सीधा सवाल है उस प्रशासन से जो अपने वातानुकूलित कार्यालयों से फाइलें खिसकाता है, लेकिन ज़मीन की धूल नहीं दिखता
सबसे बड़ी चिंता का विषय है जहां ज़रूरत है, वहां काम नहीं किया जा रहा है , और जहां ज़रूरत नहीं, वहां करोड़ों खर्च कर खानापूर्ति क्यों?
क्या विकास सिर्फ रसूखदारों की सिफारिशों पर होगा? क्या आम आदमी की ज़रूरतें सिर्फ चुनावी भाषणों का हिस्सा बनकर रह जाएंगी।
पार्षदों की मांगों और बातों पर क्यों अनदेखा करती है नगर पालिका प्रशासन इन सवालों को लेकर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए ध्यान आकर्षण कराई और 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट कर दिया।
अब चुप्पी नहीं, जनसुनवाई और कार्रवाई की बारी है। जमीनी समस्याएं – हर मांग में छिपा है जनजीवन का संघर्ष
नेता प्रतिपक्ष ने 16 सूत्रीय शहरवासियों की गंभीर समस्या का शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
1. गेज बांध में पंप हाउस की स्थापना नालियों के गंदे पानी को फिल्टर कर सप्लाई किया जा रहा है। यदि पंप हाउस सीधे गेज बांध में लगे तो हर घर को स्वच्छ जल मिलेगा।
2. बस स्टैंड में बड़ा RO वॉटर कूलर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में लगवाया जावे
प्रत्येक दिन हजारों यात्री आते-जाते हैं। पर्याप्त साफ पानी की व्यवस्था नहीं मिलती है , जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बंद पानी खरीद कर पी रहे है
3. प्रेमाबाग मंदिर परिसर में बोर और पानी टंकी की जरूरत है प्रेमबाग परिसर में धरना-प्रदर्शन और धार्मिक आयोजन होते रहते हैं, लेकिन स्वच्छ पानी पीने के लिए योग नहीं है और पानी तक नहीं है।
4. बाबू कॉलोनी में नाली व ढक्कन निर्माण सर्व आदिवासी भवन नाली के ऊपर बना दिया गया और नाली टूट गई। अब बरसात में घरों तक गंदा पानी जा रहा है । कई बार लिखित आवेदन दिया गया है पर समस्या जस की तस कॉलोनीवासियों परेशान हो रहे हैं
5. डबल स्टोरी कॉलोनी व गुरुद्वारा क्षेत्र में नाली पर ढक्कन नहीं है गंदगी से स्वास्थ्य हेतु तथा खुले नाली में हादसों की आशंका बनी रहती है।
6. दिनेश पटवा मकान से गौरवपथ तक सीसी रोड/नाली की जरूरत है बरसात में या आय दिन आम लोगों को समस्या की सामना करना पड़ रहा है।
7. गौरवपथ रोड (वार्ड 16/18) की स्ट्रीट लाइट मरम्मत जबकि इस रोड में जिला अस्पताल थाना पोस्ट ऑफिस पुलिस लाइन डॉक्टर्स कॉलोनी और अस्पताल स्थित है जिसके कई खंभा के लाइट कई महीनो से बंद है अंधेरे से असुरक्षा और घटनाएं हो सकती हैं
8. प्रेमाबाग क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर चाहिए
तेज रफ्तार से हादसों की आशंका है, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए।
9. नया बस स्टैंड दुकानों और प्रतीक्षालय की छत मरम्मत अतिआवश्यक है छत इतनी जर्जर हुआ है कि कभी भी गिर सकता हैं। दूर दराज से बसों का इंतजार करते बैठे हुए यात्रियों पर एवं दुकान में कार्य कर रहे लोगों पर कभी भी गिरने का संभावना बना हैं। जान का खतरा हो सकता है।
10. प्रेमाबाग वार्ड में संचालित मुर्गी हेचरी को हटाया जाए
हेचरी से दुर्गंध और संक्रमण का खतरा लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है।
11. प्रेमाबाग में सामुदायिक भवन का निर्माण
कोई स्थान नहीं है जहाँ सामाजिक आयोजन हो सकें। एक बहुउद्देश्यीय भवन की आवश्यकता है।
12. बंग समाज भवन के पास सीसी रोड निर्माण की
13. राधाकृष्ण मंदिर में बाउंड्री वॉल निर्माण
14. मां दुर्गा मंदिर में ज्योति कलश कक्ष निर्माण नवरात्रि में श्रद्धालुओं को जगह नहीं मिलती। स्थायी कक्ष जरूरी है।
15. गेज नदी में गिरने वाले नालों के पहले ट्रीट मेंटप्लांट लगाया जाए पूरे शहर की गंदगी जीवनदायनी गेज नदी में बिना फिल्टर की गिराई जा रही है। पर्यावरण व स्वास्थ्य दोनों संकट में हैं
16 पार्षदों द्वारा बताए गए अपने वार्ड की समस्याओं का कार्य योजना भी बनती है तो धरातल पर क्यों नहीं दिखता क्या कारण है कार्य योजना की फाइल पास नहीं होती वार्डों में कार्य नहीं होता. ये ज्ञापन सिर्फ मांगों का पुलिंदा नहीं, दर्द, उपेक्षा और आशा की कहानी है। अगर इन मांगों पर फिर भी आंखें मूंदी गईं तो
बैकुंठपुर की जनता अब चुप नहीं बैठेगी। अब बहाने नहीं चलेंगे – जवाब चाहिए, और जवाब सिर्फ काम से ही मान्य होगा। इन समस्याओं के लेकर लिखित में शासन प्रशासन को नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने ज्ञापन सौंपा और अवगत कराई कि कई बार मैने लिखित में नगर पालिका परिषद के प्रशासन को ध्यानकर्षण करवाई फिरभी इन समस्याओं की समाधान करने में नाकाम हो रही है। लगता है ट्रिपल इंजन की सरकार की प्रशासन यानी हेड लाइट खराब हो चुका है दिखाई नहीं दे रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
