झिलमिली पंचायत का खबर दिखाना हुआ गुनाह मिडिया वालों पर झिलमिल पंचायत में लगा रहे है पैसे मांगने का आरोप
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विशाल सिंह का रिपोर्ट संवाददाता
बिग ब्रेकिंग:-झिलमिली पंचायत के सरपंच सचिव व रोजगार सहायक पत्रकारों को फसाने का रच रहे है षड्यंत्र, अपनी अपनी कारनामों को छुपाने लगा रहे हैं पैसा मांगने का आरोप।,, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वार किए गाए रिपोर्ट का ग्राम वासियों ने किया खंडन
छत्तीसगढ़/ जिला सूरजपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रही है, जहा जनपद भैयाथान के ग्राम पंचायत झिलमिली से है जहा ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की सही जॉच न होने पर मीडिया का सहारा लेना चाहा जहा कई न्यूज के द्वारा ग्रामीणों का खबर दिखाया तो सरपंच सचिव और रोजगार सहायक को रास नहीं आया जो पत्रकारों को डराने की साजिश रचने लगे है, आखिर कब तक चलेगा ऐसा खेल क्या ग्रामीण जो खबर के माध्यम से दिखलाना चाहते ओ गलत है, जो बाइट में ग्रामीण बता रहे हैं ओ गलत है जो उनके पास जॉब कार्ड हाथो में है ओ गलत है आखिर यह ग्रामीण गलत है तो फिर सही कौन है क्या पंचायत में पुराने तलाब पर नया तलाब का निर्माण किया गया ओ सही है, देखने वाली बात यह है कि आखिर गलती किसकी है, जहा सूरजपुर एस पी कार्यालय में लिखित शिकायत कर पत्रकार को फसाने की साजिश रची जा रही है जिसमे पैसे मांग को लेकर आवेदन दिया गया है,,,
आपको बता दें कि यह मामला को दबाने के लिए पंचायत के कुछ लोगो ने एस पी कार्यालय में कार्यवाही कराने के लिए शिकायत करते हुए पैसे की मांग को दरसाते है, देखाने वाली बात होगी कि पत्राकार को फसाने के लिए पंचायत द्वारा क्या क्या हथकंडे अपनाए जाते है,,, सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है की रोजगार सहायक के परिजनों द्वारा जो ग्रामीण बाइट दिए हैं,,, इनको सिकायत मत करो कहते हुए हम तुम लोगो के लिए बकरा मुर्गा खिलाएंगे का प्रलोभन दिया जा रहा है,,, जो ग्रामीण बाइट दिए थे उन्होंने भी जिला में एक ज्ञापन सौप कर पत्रकारो पर पैसे के आरोप को गलत ठहराया है और बताया है कि आपने कारनामों को छुपाने के लिए पैसा मांगने का आरोप लगाया है जिससे पत्रकार खबर नहीं लगाएगा तो कार्यवाही से बच जाएंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space