आदिवासी महिला कि नही सुनी जा रही है चीख पुकार : कोतवाली थाना सुरजपुर पुलिस प्रशासन के समक्ष आवेदन दिए जाने के बावजूद भी अब तक नहीं हुआ कोई कार्यवाही ।दर दर भटक रही है आदिवासी वृद्ध महिला
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राहुल तिवारी का रिपोर्ट आजाद हिन्द लाइव 24
सुरजपुर/ सुरजपुर जिला मुख्यालय स्थित लगे ग्राम रामनगर का आदिवासी महिला मुन्नी बाई पिता स्व नन्दा जाति गोंड उम्र 55 वर्ष की निवासी है विगत पिछले माह 16 अगस्त 2024 को सुरजपुर के कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी लेकिन थाना के पुलिस प्रशासन ने शिकायत आवेदन पत्र ले लिया और पावती में सील लगाकर व हस्ताक्षर करके दिया पुलिस प्रशासन
इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा महिला की दिए हुए आवेदन के विषय पर कोई जांच नही किया । एक माह बीत गया कार्यवाही न होने के वजह से महिला ने पुन: विगत 20 अगस्त 2024 को सुरजापुर के कोतवाली थाना गई तो थाना में महिला की फाइल ही गायब कर दिया गया था। महिला की दी गई शिकायत आवेदन पत्र थाना में नहीं मिला और न ही एफ आई आर दर्ज किया पुलिस प्रशासन ।
आदिवासी महिला मुन्नी बाई की शिकायत अवेदन की विषय का कथन
मुन्नीबाई पिता स्व नन्दा जाति गोंड निवासी ग्राम रामनगर डबरीपारा तहसील थाना जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली है । इनके पिता स्व नन्दा पिता स्व बिहारी का पैतृक सम्पत्ति भूमि गोपाल पुर सुरजपुर स्थित है । जो की महिला मुन्नी बाई की पिता नंदा अपने पुत्री यानि मुन्नी बाई के पास रामनगर में रहता था क्यों की नंदा का इस मुन्नी बाई इकलौती पुत्री थी इसके आलावा कोई दूसरा संतान नहीं था। और मुन्नी बाई के पिता लोग तीन भाई थे।
सबसे बड़ा भाई बहाल, नंदा , भरोस, पिता स्व बिहारी था और तीनो भाई अपने पिता जी का पैतृक संपत्ति भूमि को आपस में बंटवारा कर अलग अलग ऋण पुस्तिका भीं कर लिए थे । तीनो भाई का राजस्व विभाग सूरजपुर में भूमि की खसरा रकबा अलग-अलग है। और सब अपना अलग अलग रहते थे। नंदा के दोनो भाई बड़े भइया बहाल और छोटा भाई भरोस गोपाल पुर में निवास करते थे और नंदा रामनगर में अपने पुत्री मुन्नी बाई के पास जीवन यापन करता था। जो की वर्ष 2018 में नंदा का रामनगर में निधन हो गया जिसका पार्थी शरीर का अंतिम संस्कार गोपालपुर में किया गया और क्रिया कर्म भी गोपाल पुर में हुआ मुन्नी बाई का चाचा भरोस द्वारा अपने भाई का क्रिया कर्म में फर्ज निभाया और पुरा खर्च मुन्नी बाई ने की। इसके बाद मुन्नी बाई ने अपने पिता के नाम का पैतृक संपत्ति भूमि को नामांतरण के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र साथ में ऋण पुस्तिका लेकर तहसील सुरजपुर गई तो जानकारी मिला बहाल का पुत्र कन्नीलाल, उत्तम जाति गोंड निवासी गोपाल पुर जिला सुरजपुर के द्वारा सुरजपुर से महिला का पिता नंदा का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर और वंश वृक्ष पार्षद अजय सिंह वार्ड क्रामक 01 नगर पालिका परिषद सुरजपुर से कन्नी लाल उत्तम ने मुन्नी बाई का पिता स्व नंदा का कोई पुत्र पुत्री नहीं होने का विवरण देकर वश वृक्ष बनवाकर मिलीभगत कर स्व नन्दा का पूरे जमीन की रिकॉर्ड कन्नी लाल उत्तम अपने नाम पर दर्ज करा लिया हैं। इस बात को लेकर मुन्नी बाई थाना में रिपोर्ट दर्ज करने गईं थी तो पुलिस प्रशासन द्वारा महिला की रिपोर्ट दर्ज भी नही की और फाइल भी थाना से शिकायत आवदेन का गायब भीं हों गया है।
हल्का पटवारी द्वारा दिए गए वंश वृक्ष पंचनामा में पार्षद द्वारा दोनो पक्षों को वंश वृक्ष का दिया प्रमाण
पार्षद ने दोनों पक्ष की वंश वृक्ष बनाकर दिया है जो कन्नी लाल उत्तम को दिया है उसमे स्व नंदा का कोई पुत्र पुत्री नहीं होने का निसंतान घोषित किया हैं ।और जो मुन्नी बाई को वंश वृक्ष दिया हैं उसमे स्व नन्दा का पुत्री होने का प्रमाण घोषित किया है और वास्तव मे मुन्नी बाई स्व नंदा का पुत्री हैं प्राथमिक शाला गोपालपुर सुरजपुर स्कूल के दाखिल खारिज पंजी में नाम दर्ज है। एक तरफ छत्तीसगढ़ राज्य के महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है और इन्ही के जिला सुरजपुर में आदिवासी महिला कि मानसिक शोषण का शिकार कर रहे हैं सुरजपुर थाना से राजस्व विभाग सुरजपुर तक पिता की जमीन से वंचित हो चुकी हैं मुन्नी बाई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space