नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8103696901 , 6266418989 , 6266256782 , 8226053208 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भोले भाले महिलाएं हुए माइक्रोफाइनेंस की शिकार :   किस्त नही चुकाने में एजेंट करते हैं महिलाओ को गाली गलौज:  जीना कर दिए है मजबूर… – Azad Hind Live24

Azad Hind Live24

Latest Online Breaking News

भोले भाले महिलाएं हुए माइक्रोफाइनेंस की शिकार :   किस्त नही चुकाने में एजेंट करते हैं महिलाओ को गाली गलौज:  जीना कर दिए है मजबूर…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

छत्तीसगढ़ /कोरिया बैकुंठपुर के अंतर्गत शहर से लेकर गांव तक भोले भाले महिलाएं अपने जीवन की आर्थिक स्थिति को सुधारने के   लिए सत्या माइक्रो कैपिटल  लिमिटेड  से लोन लिए है ।जो की इन महिलाएं के लिए लोन और भी सिर का बोझ बन गया है  सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कर रही है मानसिक पताड़ना

गांव की भोले भाले महिलाएं ने  बातचीत से अवगत कराए सत्या माइक्रो कैपिटल   लिमिटेड द्वारा दिए गए लोन  18% से 20% ब्याज दर वाली लोन है हम लोगो ने जोडकर कर  देखे हैं और हम लोगो को इनके एजेंट के द्वारा बेवकूफ बनाया गया बोले 100 रूपए में 1.50 रूपए ब्याज है इनके  प्रलोभन में आकर लोन ले लिए और समय के अनुसार किस्त नही चूका पाते है तो इनके  एजेंट   के द्वारा  घर में आकर  लोन किस्त के लिए परेशान किया जाता है एजेंट लोग  आकर डेरा डालकर बैठ जाते है और गाली गलौज भी करने लगते है  समय के  अनुसार सुबह सुबह  7बजे  पैसा इनको चाहिए तो चाहिए  एक घंटा भी अधिक समय नहीं दी जाती है अगर दी भी जाती है तो गाली गलौज करके उसी दिन की शाम रात 12बजे तक घर में बैठे रहते है वह भी शराब पीकर और परेशान किया जाता है अभद्र भाषा की प्रयोग करते है महिला की पति घर हो या न हो लेकिन घर पर आकर बैठ जाते है जिसे महिलाओं को  काफी हताश होकर मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है । महिलाएं अपने घर की ठीक से कार्य भी नही कर पा रहें हैं। और न नींद चेन से सो पा रहे है ।  सत्या माइक्रो  कैपिटल  लिमिटेड ब्रांच बैकुंठपुर जिला कोरिया के द्वारा सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशान करके रखा गया है ।

समय से किस्त नहीं देने पर ऊंचे आवाज से गाली ग्लौज इनके एजेंट एवं ब्लॉक मैनेजर के द्वारा किया जाता है,  घर मे फूड सप्लीमेंट राशन जैसे चावल दाल  धान मक्का  खाने की सामाग्री को और तो और जहां तक की महिलाएं बोले हमारे  पवित्र  श्रृंगार जैसे मंगलसूत्र  को गिरवी कराकर  इन एजेंटों के द्वारा  किस्त की पैसा वसूली की जाती है । महिलाएं अपने मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए  चावल दाल धान बिक्री करके देते है । खाने लिए रहे या न रहे।

 

महिलाएं    मानसिक  प्रताड़ना की शिकार हो रहे  है महिलाएं विवश हो चुकी है  सत्या माइक्रो  कैपिटल लिमिटेड से, महिलाओ की जीना मजबूर कर दिया है ।

महिलाएं क्या करें मजबूरी होकर अपने उज्जवल भविष्य बनाने के चक्कर में शासन प्रशासन के द्वारा लोन न मिलने की वजह से ऐसे माइक्रो फाइनेंस से लोन लेकर इन लोगों के चंगुल में फस चुके हैं । न जाने इन  माइक्रोफाइनेंस वालो को किसने परमिशन दिया है और किस शर्त के अनुसार परमिशन दिया गया है महिलाएं की मानसिक शोषण  करने के लिए  या माइक्रोफाइनेंस से गाली गलौज कराने के लिए मिला है  परमिशन  इस तरह से महिलाओ को मानसिक प्रताड़ना की  जा रही रही है। और एक  भी किस्त नही दे पाते है गाली गलौज सुनकर रह जाते है  तो आधार कार्ड से शिविल स्कोर में ओ डी लगा देते है ताकि कही से लोन न ले सके इस तरह से महिलाओ के साथ अत्याचार किया जा रहा है । यह घटना  बैकुंठपुर से लगे नजदीकी ग्रामों की है । इस संदर्भ में कोरिया जिले की एल डी एम से फोन के  माध्यम से मिला वर्जन

एल डी एम कोरिया की सुझाव ।

एल  डी एम ने कहा ..कोई भी माइक्रो फाइनेंस हमारे जिले से परमिशन नहीं लिया गया है।  इन लोगो से महिलाएं सावधान रहें इनके प्रलोभन में न फंसे ।

अगर कोई भी  माइक्रोफाइनेंस द्वारा  प्रलोभन दी जाती है यह जो महिलाएं इन लोगो से लोन ले लिए है अगर किसी तरह से परेशान करते है तो उनके खिलाफ थाना में  एफ आई आर दर्ज  करें और मुझे एक कापी दे  माइक्रो फाइनेंस कंपनी के  एजेंट मैनेजर के खिलाफ तत्काल कारवाई कराकर सील किया जाएगा ।

 

 

 

 

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now