नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8103696901 , 6266418989 , 6266256782 , 8226053208 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गौठान में कब्जा करने वाले के ऊपर जांच कर कारवाई कराने में कोरिया प्रशासन अब तक हुआ नाकाम ?  – Azad Hind Live24

Azad Hind Live24

Latest Online Breaking News

गौठान में कब्जा करने वाले के ऊपर जांच कर कारवाई कराने में कोरिया प्रशासन अब तक हुआ नाकाम ? 

श्रीमती सुकवारिया बाई सरपंच ग्राम पंचायत बडगांव ज. प. बैकुंठपुर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोरिया/ बैकुंठपुर जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अधीनस्थ  ग्राम पंचायत बडगांव  थाना तहसील बैकुंठपुर  जिला कोरिया छत्तीसगढ़  में  पिछले पंचवर्षीय में राज्य सरकार भुपेश  बघेल पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा महत्वाकांक्षी योजना  नरवा घुरवा अऊ बाड़ी योजना के तहत बना गौठान है।https://youtu.be/qLXXH6dW_bA?si=5rFMkmf_43W5vyVQ

जिसे  अन्य ग्राम पंचायत पतरापाली के  रामप्रसाद आ. लल्ला और इनके सहयोगी द्वारा  गौठान व चारागाह  की भूमि खसरा क्रमांक 771.772.773  रकबा  लगभग 4 हेक्टर है जो शासकीय राजस्व भूमि को महिंद्रा ट्रेक्टर से विगत दिनांक07/07/24 दिन रविवार सुबह 8 बजे जुताई कर बुआई  कर दिए एव  600नग फलदार पौधा मनरेगा योजना से लगाया गया था  जो फल  लगने के रुप में तैयार हो गए थे अमरूद जैसे वृक्ष जिसको  पुरी तरह से नष्ट कर दिए  उसी दिन सरपंच पुत्र राकेश कुमार पैकरा ने फोन के माध्यम से जनपद सीईओ को जानकारी दिया और जनपद सीईओ ने तहसीलदार को भी फोन के माध्यम से   बड़गांव का गौठान के संबंध में जानकारी दिया इसके बाद विगत दिनांक 08/07/24 को लिखित रूप में  सरपंच पुत्र राकेश कुमार पैकरा ने कोरिया कलेक्टर ,को शिकायत दिया खुद हाथो हाथ और मौखिक रूप में भी अवगत कराया और जिला कलेक्टर द्वारा आश्वासन भी दिया गया   तत्काल करवाई  की जायेगी   प्रतिलिपि  मे पुलिस अधीक्षक एसडीएम,  तहसीलदार    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया  जनपद सीईओ बैकुंठपुर  थाना बैकुंठपुर को भी दी  गई थी । और समाचारपत्र हरीभूमि दैनिक  वेब पोर्टल  आज़ाद हिंद लाइव 24 डॉट कॉम all india media association प्रकाशन हुआ था ।

इसके बाद भी आज तक कारवाई करने में कोरिया प्रशासन नाकाम साबित हुई है । एक तरफ केंद्र सरकार द्धारा  योजना चलाई जा रही  एक पेड़ अपने मां के नाम से सभी देशवासी लगाए  और दूसरे ओर छत्तीसगढ़ राज्य जिला कोरिया  बैकुंठपुर मुख्यालय के  समीप लगा ग्राम पंचायत बडगांव जनपद पंचायत बैकुंठपुर के  गौठान में  लगाए गए मनरेगा के तहत फलदार वृक्ष  600नग को  अन्य ग्राम पंचायत पतरापाली जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्रामीणों ने  क्षति पहुंचाई उन लोगों के ऊपर जांच कर कारवाई करने में  उन लोगो के आगे घुटना टेक दी है कोरिया प्रशासन।

सिर्फ जनपद पंचायत बैकुंठपुर के द्वारा जांच करने टीम आई थी और जांच कर ग्रामवासियों  की पंचनामा बनाकर  ले जाया गया है ।और जनपद पंचायत बैकुंठपुर दी गई शिकायत आवेदन  के आधार पर सही पाई गई है  इसके बाद भी कारवाई करने में अभी तक विफल नजर आ रहें है कोरिया प्रशासन।

श्रीमती सुकवारिया बाई सरपंच ग्राम पंचायत बडगांव ज. प. बैकुंठपुर

बडगांव सरपंच श्रीमती सुकवारिया बाई  ने आज़ाद हिन्द लाइव 24. डॉट  कॉम के पत्रकार से बातचीत के दौरान  कोरिया प्रशासन के खिलाफ़ घोर नराजगी जताई है  शासन की संपत्ति  में  कब्जा करनेवाले के उपर जांच कर कारवाई अबतक नही कर पाई  है कोरिया प्रशासन

क्योंकि मैं एक महिला सरपंच हूं इसलिए क्योंकि मै चल फिर नही पाऊंगी न  सरकार तक जा सकती हूं न गुहार लगा पाऊंगी ।  जिसका पहुंच है उनको  कोई कुछ नही कर सकता है  जिसकी लाठी है उसी की भैंस भी  हो जाती है  कोरिया प्रशासन गूंगा भैरा  है न बोल सकता न देख सकता है। इस लिए अभी तक जांच कर कारवाई कराने में असमर्थ है।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now