नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 8103696901 , 6266418989 , 6266256782 , 8226053208 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नरवा घुरवा अऊ बाड़ी योजना से बने गौठान में  अन्य ग्राम के ग्रामीणों ने किया लगभग 10 एकड़ जमीन में कब्जा : फलदार वृक्ष 600 नग हुआ नष्ट – Azad Hind Live24

Azad Hind Live24

Latest Online Breaking News

नरवा घुरवा अऊ बाड़ी योजना से बने गौठान में  अन्य ग्राम के ग्रामीणों ने किया लगभग 10 एकड़ जमीन में कब्जा : फलदार वृक्ष 600 नग हुआ नष्ट

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोरिया/ बैकुंठपुर   छत्तीसगढ़ राज्य शासन के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा  नरवा घुरवा अऊ बाड़ी योजना के तहत  छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत मे गौठान बनवाया गया था।  उसी योजना के तहत  ग्राम पंचायत बडगांव जनपद पंचायत बैकुंठपुर जिला कोरिया में 10 लाख रुपए से ऊपर की राशि से  बना है गौठान , इस गौठान का क्षेत्रफल देखा जाए तो लगभग 10 एकड़ जमीन  की घेराव कर गौठान और चारागाह बना है , जिसके अंदर  फलदार वृक्ष लगभग 600 नग लगा था  । वृक्ष तैयार होने के कगार में थे।   गौठान के अंदर  सौर ऊर्जा ट्यूबवेल, S R L M  का भवन भी बना है ।

जिसे अन्य ग्राम पंचायत पतरापली  जनपद पंचायत बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़  के ग्रामीण  रामप्रसाद आ. लल्ला , जगमन बाई पति हीरासाय  दखल आ. हीरासाय नवल साय, आ .वीरा साय तथा इनके पूरे परिवार सहित आकर विगत दिनांक 07/07/2024 दिन रविवार को सुबह लगभग 8.00 बजे महिन्द्रा ट्रैक्टर से जुताई कर बुवाई कर दिए ।जिसे फलदार वृक्ष पुरी तरह से क्षतिग्रस्त नष्ट हो गया

जिसका सूचना बडगांव गांव के ग्रामवासियों ने वर्तमान सरपंच को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया  तो सरपंच पुत्र राकेश कुमार पैकरा तथा कुछ ग्रामवासी के साथ गौठान में जाकर  देखा गया तो वास्तव में ग्राम पतरापाली का ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से जुताई करवाया जा रहा था  ।

सरपंच पुत्र राकेश ने मना भी किया फिर भी लोग नहीं माने और जुताई कर बुआई कर दिए जिसका जानकारी तत्काल फोन के माध्यम से मुख्यकार्यपालन अधिकारी। जनपद पंचायत बैकुंठपुर को जानकारी  अवगत कराया गया  ।

इसके बाद  दिनांक 08/07/2024 को लिखित में सरपंच द्वारा  जिला कलेक्टर जिला कोरिया को  , मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया,  अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैकुठपुर,  तहसीलदार बैकुंठपुर   , पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया,   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर  तथा थाना प्रभारी बैकुंठपुर को गौठान में अतिक्रमण कर कब्जा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ  शिकायत  किया गया है । जिला कलेक्टर कोरिया द्वारा  सरपंच पुत्र राकेश कुमार  को आश्वासन दिया कि तत्काल जांच कराकर करवाई कराई जाएगी।

 

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now