15वां वित्त का लाखो रूपए से ऊपर का सरपंच पुत्र व सचिव द्वारा किया गया गमन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ /कोरिया बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव में वर्तमान सरपच श्रीमती सुकवरिया की पुत्र राकेश कुमार पैकरा ने ग्राम पंचायत बड़गांव का सारा ए टू जेड कार्य कर रहा है और समय-समय पर जनपद पंचायत की मीटिंग पर भी राकेश ही उपस्थित होता है ।
आजाद हिंद लाइव 24डाट कॉम वेब न्यूज का पत्रकार ने ई ग्राम स्वराज ऑनलाइन वेबसाइट से ग्राम पंचायत बड़गांव का जानकारी देखा तो अवगत हुआ की सरपंच पुत्र रकेश कुमार पैकरा जो वर्तमान में भाजपा के बूथ अध्यक्ष है जो की वर्ष 2021-22 और 2023 24 में 15वां वित्त पैसा का बिना कार्य किए बिना अपने खुद के नाम से जीएसटी बिल बनाकर 15वां वित्त पैसा का लाखो रूपए से ऊपर सचिव से मिलीभगत कर आहरण कर गमन किया है जो ग्राम पंचायत बडगांव में ऐसा कुछ भी काम नही हुआ है और मजे की बात यह है की कागजों में कार्य पूर्ण दिखाकर ऑडिट भी करा लिया जाता है प्रशासन की आंखों मे धूल झोंककर घोटाला करके वाहवाही लूट रहे है ।
एक तरफ राज्य सरकार केन्द्र सरकार भ्रष्टाचारियो के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्यवाही कर रही है दूसरे ओर भाजपा के ही बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार एव सचिव द्वारा ग्राम पंचायत का विकास कार्यों के लिए आया पैसा का गमन कर रहें हैं।
नाली साफ सफाई के नाम पर 39600 रूपए सड़क मरम्मत के नाम से 9300 रूपए और ग्राम पंचायत के कंप्यूटर के नाम पर 49000रूपए ग्राम पंचायत की कुर्सी टेबल के नाम पर 13000 रूपए दो नहानी घर के नाम से 40750 +40750 रूपए निकाल कर खा गए सही से जांच किया जाए तो बहुत ज्यादा घोटाला देखने को मिलेगा जो बडगांव पंचायत में ऐसा कुछ भी कार्य नही हुआ है ।और न सामग्री आया है।अभी विगत दिनों पहले पेयजल की बढ़ती समस्या को लेकर न्यूज़ लगा था इंदिरा गांव गंगा योजना के पंप खराब मरम्मत के संदर्भ में जिस समाचार को पढ़कर जनपद सीईओ बैकुंठपुर द्वारा तत्काल एक्शन लिया तो सरपंच सचिव ने गांव के पेयजल की समस्याओं को दूर कराने का अपने आप को बीच बचाव के लिए प्रतिवेदन देकर अपना पाला झाड़ लिए। और पंप नहीं बनवाए।
सरपंच सचिव की प्रतिवेदन के पश्चात गांव वाले ने एक सप्ताह तक इंतजार किए फिर भी सरपंच सचिव द्वारा इंदिरा गांव गंगा योजना के ट्यूबवेल का पंप नहीं बनवाए जिसे ग्राम वासियों को पेयजल हेतु भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ।
इस समस्या को देखते हुए आजाद हिंद लाइव 24.com के संपादक कृष्णकुमार वैष्णव ने अपने सौजन्य से पंप खरीद कर ग्रामवासियों को दिया और ग्रामवासियों ने चंदा कर मिस्त्री चार्ज देकर पेयजल की समस्या को दूर किया।
ग्राम पंचायत बडगांव में जो कार्य निर्माण पूर्ण हो चुका है उसका भुगतान के लिए गोल मटोल घुमाकर टाइम पास कर रहे है सरपंच, सचिव और इनके ऐसी आदत है की किसी भी ग्रामवासियों को कोई भी इमरजेंसी समस्या हो मोबाईल से कॉल रिसीव तक नही करते है इतना बडा इन लोगो को घमंडी है अभी विगत दिनों जिला पंचायत कोरिया द्वारा आदेश दिया गया है की स्वीकृत राशि 10000 प्रति नग के हिसाब से ग्राम पंचायत में डस्टबिन बना है जिसका भूगतान 15वा वित्त से किया जाना है लेकिन 15वा वित्त का पैसा विगत 2 अप्रैल से आया है इससे पहले इनको जिला पंचायत कोरिया प्रशासन की कूडादान का भुगतान करने का आदेश मिल चूका है इसके बाद भी सरपंच सचिव द्वारा आज तक भूगतान नही कर रहे है। जो कार्य हुआ है उसका भूगतान करने में इनको दिक्कत हो रहा है और बिना कार्य किए पैसा आहरण कर गमन करने के लिए सरपंच सचिव को मजा आ रहा है इन सरपंच सचिव की सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का चरित्र है।ग्राम पंचायत बडगांव में विकास कराने को नही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space