ओम स्टूडियो आमापारा ने धमाकेदार नागपुरी गाना छत्तीसगढ़ वाला एचडी विडियो में 1 अप्रैल सुबह 6:00 बजे करेंगी रिलीज.: पप्पू रसीला का सुमधुर आवाज़ में
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ कोरिया बैकुंठपुर के समीप स्थित ग्राम पंचायत आमापारा के गांव से स्टार सिंगर पप्पू रसीला लोगो के दिल में जगह बनाया है अपने आवाज़ से पूरे छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश झारखंड में अपना नाम और अपना गांव तथा जिला कोरिया को पहचान दिया है करोड़ो लोगो ने इनके गाने की फॉलोवर बने है यह एक ऐसा सिंगर है जो छत्तीसगढ़ी गाने का गायक तो हैं ही पर यह तो भोजपुरी और नागपुरी गीतो के भी गायक है ।
छत्तीसगढ़ी गाना “लाली लिपस्टिक तोर दिखे जोरदार”, छत्तीसगढ़िया बाबू ला कहां पाबे जैसे गाना सुपर डुपर हिट हुई जो मिलियन में गाना चलकर पुरे छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में धूम मचाई लोगो के दिलो में यह गाना आज भी बसा है ।
पप्पू रसीला का एक और धमाकेदार नागपुरी गीत एचडी विडियो में कल 1 अप्रैल को सुबह 6 बजे रिलीज होगी ओम स्टूडियो आमापारा चैनल पर यह गाना का बोल है छत्तीसगढ़ वाला… जैसे दमदार गीत पुरे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश झारखंड में फिर एक बार धूम मचाएगी यह गाना सुपर डुपर है इस गाना का गीतकार और गायक पप्पू रसीला जी है गायिका कोमल चौधरी ,संगीत दिया है जे आर एस स्टूडियो रांची । https://youtu.be/e2wqkrYS_Mw?si=MqRkOTT-UVVOn2DLhttps://youtu.be/e2wqkrYS_Mw?si=MqRkOTT-UVVOn2DL
निर्देशक व रिकॉर्डिंग किया है राजू राजवाड़े, निर्माता ओमप्रकाश राजवाड़े जी और इस गाने का एल्बम में मुख्य नायक के रूप में भूमिका पर अनूप , विपिन त्रिपती जी नजर आयेंगे dop हिमांशु भगत फिल्म्स और मीडिया पार्टनर azadhindlive24.com के संपादक व आदि धर्म महासभा भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार वैष्णव जी है । Postar डिजाइन संतोष टोप्पो ने किया है।
इस गाना को सुनने देखने के लिए om studio amapara सब्सक्राइब कर ले ताकि आप नई नई की गाना एचडी विडियो देखने के लिए नोटिफिकेशन मिलती रहे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space